Manmohan Singh Death : देश के पहले सिख प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे, गुरुवार रात दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री के तौर पर कार्य करने वाले पूर्व पीएम मनमोहन के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है. सांस संबंधी दिक्कतों के बाद गुरुवार रात करीब 8 बजे उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. डॉक्टर की एक टीम उनकी निगरानी कर रही थी, लेकिन कुछ देर बाद ही पूर्व पीएम के निधन की खबर ने सभी को सदमे में डाल दिया. मनमोहन सिंह को देश का पहला सिख प्रधानमंत्री कहा जाता था, उन्होंने 1991 में पीवी नरसिम्हा राव के नेतृत्व वाली सरकार में वित्त मंत्री के रूप में शपथ लेने के साथ अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी.