जागेश्वर मास्टर प्लान के अंतर्गत प्रस्तावित विकास कार्यों के लिए भूमि उपलब्ध कराने को लेकर गुरुवार को आरतोला में ग्रामीणों और अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। इस दौरान पीआईयू (लोक निर्माण विभाग) के अधिकारियों ने बताया कि ई-वी चार्जिंग स्टेशन, पार्किंग गेट, दुकानें, मेडिकल सेंटर और रैन बसेरे जैसी सुविधाओं के निर्माण के लिए लगभग आधा हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है। बैठक में ग्रामवासियों ने स्पष्ट कहा कि भूमि हस्तांतरण का निर्णय केवल ग्राम पंचायत की खुली बैठक में सभी ग्रामीणों की सामूहिक सहमति के बाद ही लिया जाएगा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंदन सिंह राणा और सरपंच पूरन सिंह ने कहा कि जल्द ही ग्रामसभा की खुली बैठक बुलाई जाएगी और तभी अंतिम निर्णय होगा। पीआईयू के एई हेमंत पाठक ने मास्टर प्लान की रूपरेखा विस्तार से बताई और ग्रामीणों से सहयोग की अपील की। बैठक में कनिष्ठ अभियंता हर्षिता सुयाल, राजस्व उप निरीक्षक सुरेश अंडोला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
