सोमवार को खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले में सीएसके ने 12 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (217/7) ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 ओवर में 218 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन बना सकी।
सलामी बल्लेबाज ऋतु गायकवाड़ ने खेली विस्फोटक पारी
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतु गायकवाड़ ने विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्कों और 3 चौके के साथ 57 रनों की पारी खेली। पिछले मुकाबले में उन्होंने गुजरात के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली थी। उनके साथ सलामी डैवन कॉन्वे ने भी 47 रन (29 गेंद) बनाए। सलामी जोड़ी ने 9.1 ओवर में 110 रनों की ओपनिंग साझेदारी की और टीम का स्कोर को मजबूत किया। रायडू ने नाबाद 27 रन बनाए तो दूबे ने भी इतने ही रनों का योगदान दिया। अंतिम ओवर में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 3 गेंदों में 2 छक्कों के साथ 12 रन बनाए। लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने इस मैच में तीन विकेट लिए। उनके अलावा स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने भी 3 विकेट लिए। जबकि आवेश खान को 1 विकेट मिला।
काइल मेयर्स ने लखनऊ को दिलाई मजबूत शुरुआत
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी रही। टीम ने अपना पहला विकेट 79 रनों में खोया। काइल मेयर्स ने पिछले मुकाबले की तरह इस मैच में अर्धशतक लगाया। उन्होंने महज 22 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। इस पारी में उनके 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। कप्तान केएल राहुल इस मैच में भी अपनी टीम के लिए ज्यादा रन नहीं बना सके। उन्होंने महज 18 गेंदों में 20 रनों का योगदान दिया। मैच में निकोलस पूरन ने 18 गेंदों में 32 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर मोइन अली ने गेंदबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए। अली ने लखनऊ के सलामी बल्लेबाज मेयर और कप्तान केएल राहुल को पहले चलता किया। इसके बाद क्रुणाल पांड्या (9) और मार्कस स्टोइनिस (21) को पवेलियन वापस भेजा। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में भी 19 रनों का योगदान दिया। वहीं तुषार देशपांडे को 2 और सेंटनर को 1 विकेट मिला।