आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर केकेआर के ऑलराउडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर 234 रन के साथ आरेंज कैप की दावेदारी कर रहे हैं। जबकि दूसरे स्थान पर शिखर धवन, तीसरे स्थान पर शुभमन गिल, चौथे स्थान पर डेविड वॉर्नर और पांचवे स्थान पर विराट कोहली मौजूद हैं।
आरेंज कैप
वेंकटेश अय्यर – 234 – केकेआर
शिखर धवन- 233 – पीबीकेएस
शुभमन गिल – 228 – जीटी
डेविड वॉर्नर – 228 – डीसी
विराट कोहली– 214 – आरसीबी
पर्पल कैप
बात करें पर्पल कैप की तो राजस्थान रॉयल्स से युजवेंद्र चहल 11 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर एलएसजी के गेंदबाज मार्क वुड, तीसरे स्थान पर राशिद खान, चौथे स्थान पर मोहम्मद शमी और पांचवे स्थान पर रवि बिश्नोई मौजूद है।
युजवेंद्र चहल- 11 – आरआर
मार्क वुड- 11 – एलएसजी
राशिद खान- 11 – जीटी
मोहम्मद शमी – 10 – जीटी
रवि बिश्नोई – 8 – एलएसजी
आईपीएल पॉइंट टेबल