कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स दो ऐसी टीमें जो कि इस सीजन में अपने नियमित कप्तान के बगैर खेल रही हैं। रिषभ पंत की जगह लेने वाले डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स को वो सफलता नहीं दिला सके जिसकी उनसे उम्मीद थी। दिल्ली पांच मैच बाद भी पहली जीत के इंतजार में है। आज दिल्ली कैपिटल्स के लिए करो या मरो वाला मुकाबला होगा।
बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों क्षेत्रों में खराब प्रदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स पांच मैचों के बाद भी अब तक जीत का इंतजार कर रही है। DC को अपना अगला यानी छठा मैच आज गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलना है और टीम प्रबंधन के सामने सबसे कठिन चुनौती खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाकर उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने की है। वैसे तो बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों क्षेत्रों में खराब प्रदर्शन इस हार का कारण है लेकिन बाउंड्री खासकर छक्कों के जरिये स्कोर को तेजी से बढ़ाने में नाकामी भी टीम को भारी पड़ी है। ऐसे समय जब आईपीएल -2023 में 400 छक्के (आंकड़े MI vs SRH मैच तक के) ठोके जा चुके हैं, दिल्ली के बल्लेबाज 5 मैचों में अब तक महज 15 छक्के ही लगा पाए हैं। मजे की बात यह है कि इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से ज्यादा छक्के तो सोमवार के मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बल्लेबाजों ने ही जड़ दिए थे। आज देखने योग्य बात यह होगी की दिल्ली यह मुकाबला जीतती है या अपनी हार बरकरार रखती है।