हल्द्वानी के टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने पति की पीट-पीटकर हत्या कर शव को कंबल में लपेटकर रख दिया। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
घर में रखे पाइप से पति पर किया हमला
जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम सिक्योरिटी गार्ड लक्ष्मण सिंह भनवाल (46) देवलचौड़ बंदोबस्ती का रहने वाला था। शाम को शराब पीकर वह ड्यूटी से घर पहुंचा, जहां उसका पत्नी से विवाद हो गया। इस दौरान पत्नी ने आपा खोते हुए घर में रखे पाइप से पति पर हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद पत्नी ने पति के शव को कंबल से ढक दिया। महिला का बेटा जब बाजार से घर पहुंचा तो पिता को जमीन पर पड़े हुए देख उसके होश उड़ गए। जिसके बाद उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजन भी बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।