अल्मोड़ा माल रोड स्थित केमू स्टेशन में पार्किंग निर्माण के दौरान मंदिर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त करने के मामले में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने केमू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और चालान की कार्यवाही के निर्देश दिए। लेकिन देर शाम एसडीएम की मध्यस्थता के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।
यह है पूरा मामला
दरअसल, केमू स्टेशन के पास पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। रविवार को निर्माण कार्य के दौरान स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती मंदिर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जिससे यहां विवाद की स्थिति पैदा हो गई। मंदिर समिति ने केमू और कार्यदायी संस्था द्वारा जेसीबी से मंदिर को नुकसान पहुंचने की बात कही। कुछ देर बाद ही प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और मंदिर समिति को जल्द मंदिर के क्षतिग्रस्त हिस्से को ठीक करने का आश्वासन देकर विवाद शांत किया।
कार्यवाही के दिए निर्देश
सोमवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह मौके पर पहुची और उन्होंने मौके का मुआयना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि एग्रीमेंट में साफ-साफ लिखा है कि मंदिर परिसर को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। बावजूद इसके मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया। इसलिए उन्होंने केमू को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह मंदिर का निर्माण कराएंगे। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार को निर्देशित किया गया की केमू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ चालान की कार्यवाही की जाए।
समझौता हुआ
एसडीएम गोपाल सिंह चौहान की मौजूदगी में सोमवार देर शाम तक बैठक चली। बैठक में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई है। यह तय हुआ है कि मंदिर समिति मौके पर खुद ही मंदिर का निर्माण करेगी। केएमओयू इसमें किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं जताएगा। यदि रास्ते वाली भूमि केएमओयू की निकली तो धर्म स्थल के लिए रास्ता भी दिया जाएगा।