हल्द्वानी में आज सुबह कालाढूंगी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और सेल्समैन से जमकर मारपीट की। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पेट्रोल पंप एसोसिएशन में आक्रोश
जानकारी के मुताबिक आज सुबह कुछ युवक कालाढूंगी रोड पर कुसुमखेड़ा स्थित अब्दुल्ला पेट्रोल पंप पहुंचे। जहां किसी बात को लेकर बदमाशों का पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ विवाद हो गया। देखते ही देखते बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। यहां मौजूद कुछ लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना से पेट्रोल पंप एसोसिएशन में आक्रोश व्याप्त है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। एसओ मुखानी रमेश बोहरा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।