अल्मोड़ा में गुरुवार को दशहरा महोत्सव उल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। मैसूर के दशहरा की भांति प्रसिद्ध यह पर्व देखने के लिए हजारों श्रद्धालु और दर्शक नगर में पहुंचे। दोपहर बाद माल रोड पर आयोजित कार्यक्रम में रावण और उसके परिवार के 18 आकर्षक पुतलों का प्रदर्शन किया गया, जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो उठे। महोत्सव का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक मनोज तिवारी, समिति अध्यक्ष अजीत कार्की और महापौर अजय वर्मा की उपस्थिति में हुआ। इसके बाद रावण परिवार के पुतलों को शोभायात्रा के साथ स्टेडियम तक ले जाया गया, जहां रामडोले की जीवंत झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही। देश और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों की भारी भीड़ ने आयोजन को और खास बना दिया। दर्शकों की इतनी बड़ी संख्या के कारण माल रोड पर वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोकनी पड़ी और पूरा क्षेत्र भक्तिमय और उत्सवी माहौल से सराबोर हो गया।
