देश में कोरोना (Corona) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,435 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर 3.38 फीसदी रिकॉर्ड की गई है। जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर भी 2.79 फीसदी पर पहुंच गई है।
संक्रमण की वजह से 11 लोगों की मौत की खबर
देश में आज कोरोना के 4,435 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 11 लोगों की मौत की खबर है। कोरोना से पंजाब में 4 मौतें, उत्तराखंड में 1, महाराष्ट्र में 1, जम्मू में 1 और दिल्ली में 2 मौतें दर्ज की गईं हैं। इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना के 3641 नए केस सामने आए थे।
देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,33,719
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय मामलों में वृद्धि के साथ संख्या बढ़कर 23,091 हो गयी है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,33,719, मृतकों की संख्या 11 बढ़कर 5,30,916 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 2,508 बढ़कर 4,41,79,712 पर पहुंच गया है।