अल्मोड़ा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2025 के नये बैच की व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नये बैच के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को चरक शपथ दिलाते हुए उन्हें चिकित्सा शिक्षा को पूरे समर्पण के साथ पूरा करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। डॉ. रावत ने कहा कि चिकित्सा पेशा केवल एक व्यवसाय नहीं बल्कि समाज की सेवा का माध्यम है। उन्होंने छात्रों से अपेक्षा की कि वे पूरी निष्ठा और परिश्रम से पढ़ाई पूरी करें और अपने ज्ञान का लाभ जन-जन तक पहुंचाएं। मंत्री ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में आधुनिक उपकरणों और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। साथ ही भविष्य में यहां पीजी कक्षाओं की शुरुआत कर विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैयारियों को और सशक्त किया जाएगा। समारोह में मौजूद केंद्रीय राज्य मंत्री एवं अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने भी डॉ. रावत के नेतृत्व में हुए चिकित्सा और शिक्षा क्षेत्र के विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने नए बैच के छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध सुविधाएं पूरे प्रदेश के लिए लाभकारी साबित होंगी। इस अवसर पर महापौर अजय वर्मा, विधायक प्रमोद नैनवाल, दर्जा राज्य मंत्री गंगा बिष्ट, पूर्व विधायक रघुनाथ चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सी.पी. भैसोड़ा समेत बड़ी संख्या में फैकल्टी सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
