उत्तराखंड राज्य मे स्थित उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल में आज मजदूरों को फंसे हुए 16 दिन हो गए है। अंदर फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए शासन प्रशासन समेत सभी एजेंसियां की तरफ़ से लगातार कोशिशे जारी है। लेकिन, अब आने वाले तीन दिन काफी भारी पड़ने वाले है। आने वाले यह तीन दिन अपने साथ ऑपरेशन सिल्क्यारा में जुटी रेस्क्यू टीमों के लिए चुनौतियां लेकर आ रहे हैं। दरअसल मौसम विभाग ने उत्तरकाशी समेत उत्तराखंड के पांच पर्वतीय जिलों के लिए बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। साथ ही, 3500 मीटर की ऊंचाई पर बर्फबारी की भी संभावना जताई है। ऐसे में आने वाले दिन अब विपरीत परिस्थितियों और मौसम बिगड़ने की वजह से चैलेंज और ज्यादा बढ़ सकता है। एक तरफ जहां रिस्क ऑपरेशन अंतिम चरण में है और आने वाले तीन दिन काफी अहम माने जा रहे हैं। इस बीच पहले से ही कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे, रेस्क्यू अभियान में जुटी टीमों के लिए अब बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी से बढ़ाने वाली ठंड दूसरी चुनौतियों को भी सामने ला सकती हैं।
