सुप्रीम कोर्ट ने दोषी साबित होने के बाद सरकार की ओर से हो रही बुलडोजर की कार्यवाही पर आज सोमवार को सुनवाई करते हुए बुलडोजर एक्शन पर केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट साफ कर दिया है कि अगर कोई व्यक्ति दोषी साबित हो जाए, तो उस सूरत में भी इमारत नहीं ढहाई जाएगी। दरअसल सुप्रीम कोर्ट में ‘बुलडोजर न्याय’ के खिलाफ याचिका दाखिल की गई थी। जिसमें कहा गया था कि ‘बदले’ की कार्रवाई के तहत घर बगैर ‘नोटिस’ के गिराए जा रहे हैं। जिस पर जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच सुनवाई कर रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अदालत ने कहा, ‘कोई आरोपी है, सिर्फ इसलिए एक घर को कैसे गिराया जा सकता है? अगर वह दोषी है, तो भी इसे नहीं गिराया जा सकता। अदालत इस मामले पर अगले सोमवार को आगे की सुनवाई करेगा।