नेपाल में बीते रविवार कों केपी शर्मा ओली के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो गया। केपी शर्मा ओली ने आज दिनांक 15 जुलाई सोमवार चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। नेपाल की सबसे बड़ी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने रविवार को नेपाल का प्रधान मंत्री नियुक्त किया गया। जिस पर पीएम मोदी ने केपी शर्मा ओली को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर बधाई देते हुए एक्स पर कहा, कि वह दोनों देशों के बीच दोस्ती को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हैं।