अल्मोड़ा जिले के बिनसर क्षेत्र में बीते गुरुवार को हुई वन्यजीव अभ्यारण्य में वनाग्नि की घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए सीएम धामी ने 3 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए सीएम धामी ने सचिवालय में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि घटना में दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सीसीएफ कुमाउं, वन संरक्षक उत्तरी कुमाऊं वृत्त व डीएफओ अल्मोड़ा को सस्पेंड करने के आदेश कर दिए है। साथ ही कहा कि ये सीधे चेतावनी है। पहले भी अधिकारियों को धरातल पर जाकर हालात का जायजा लेने के निेर्दश दिए गए है। कोई लापरवाही न बरते। ये सख्त कार्रवाई भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लापरवाही के लिए एक नजीर भी बनेगी।