दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की एलिवेटेड रोड पर बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार तीन छात्रों को सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका एक-एक पैर कटकर अलग हो गया। पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन देर रात इलाज के दौरान एक छात्र ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान गुरविंद्र के रूप में हुई है, जो इंटर कॉलेज टांको सुंदरपुर में कक्षा 12 का छात्र था। वहीं घायल छात्रों में लक्ष्य सैनी (कक्षा 10, जय जनता इंटर कॉलेज दामोदराबाद) और कपिल (कक्षा 11, जय जनता इंटर कॉलेज) शामिल हैं। तीनों छात्र बिहारीगढ़ के रहने वाले थे और डाट काली माता मंदिर जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लक्ष्य और गुरविंद्र पहले से ही पारिवारिक दुख झेल रहे थे, क्योंकि दोनों के पिता का निधन हो चुका था और वे अपने-अपने घर के इकलौते बेटे थे। फिलहाल पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है। अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित परिवार की तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
