राजधानी दिल्ल में मौसम बदलने से जहां एक ओर भीषण गर्मी से लोगो को राहत मिली हैं। वहीं, दूसरी ओर तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई हिस्सों में आंधी-तूफान के चलते पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। लगातार हो रही तेज बारिश से दिल्ली की सड़कों पर पानी भर गया है। वहीं, बारिश की वजह से नजफगढ़ इलाके में एक मकान के गिरने से तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। सुचना मिलने पर मौके पर कई टीम तैनात कीं गयी और मलबे से चार लोगों को निकाला।” अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार 1 मई से 7 मई तक आंधी व बारिश का अनुमान है। इस कारण से तापमान 34 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 1 मई की रात से 4 मई की सुबह तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 5 और 6 मई को शाम के समय आंधी-तूफान और बादल गरजने की गतिविधियां रहेंगी। इससे पहले मौसम विभाग एक से दो मई के लिए बारिश व आंधी का यलो अलर्ट जारी कर चुका है।
