बिहार की राजधानी पटना में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में बिहार में विभिन्न दलित और आदिवासी संगठनों द्वारा भारत बंद विरोध के दौरान एक बड़ा चौकाने वाल वीडियो सामने आ रहा है।
यहां भारत बंद विरोध में सड़क पर एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के दौरान सिटी एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर गुस्साए पुलिसकर्मियों की कार्रवाई की चपेट में आ गए। पुलिसकर्मी ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी बरसाते बरसाते एसडीएम पर ही लाठी चला दी। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, वरीय अधिकारियों के समझाने पर जवान ने आईएएस अधिकारी को पहचान लिया और बाद में उनसे माफी भी मांग ली।