
आज 01 दिसंबर को रिलीज हुई अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ पहले ही दिन लोगो का दिल जितने में कामयाब रही। रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने साल 2023 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ की पहले दिन की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। साथ ही फिल्म की एडवांस बुकिंग ने अब शनिवार और रविवार के लिए भी जोर पकड़ लिया है।
जिस रफ्तार से फिल्म की टिकटें शाम तक बिकी है, उससे ये भी लगने लगा है कि फिल्म ‘एनिमल’ साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली भारतीय फिल्म भी बन सकती है। आपको बता दे की फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के पहले दिन सारी भाषाओं को मिलाकर 57 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ‘एनिमल’ शाम बजे तक ही करीब 60 करोड़ रुपये की कमाई रिलीज के पहले दिन कर चुकी है।
पहले दिन की कमाई के अनंतिम आंकड़े रात करीब 10 बजे तक आएंगे और ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म हिंदी सिनेमा में पहले दिन की कमाई का एक नया रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है। अभिनेता रणबीर कपूर की यह फिल्म इस साल रिलीज होने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘पठान’, ‘गदर 2’ और ‘जवान’ की कड़ी में अपना नाम भी जोड़ लेगी।