उत्तराखंड राज्य के टिहरी जिले से जुडा एक बड़ा और दर्दनाक सड़क हादसा सामने आ रहा है। यहां टिहरी जिले के कीर्तिनगर-बढ़ियारगढ़ रूट पर सोमवार देर शाम को कार के गहरी खाई में गिरने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बढ़ियारगढ़ से मालगड्डी की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर 40 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। कार में चालक समेत कुल चार लोग सवार थे। सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचे तहसील प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू कर गंभीर घायलों को बेस चिकित्सालय श्रीकोट लाया गया। जहां डाक्टरों की टीम ने चारों को मृत घोषित कर दिया। रोड एक्सीडेंट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
