अल्मोड़ा पुलिस ने एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशन में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना सल्ट व एसओजी की संयुक्त टीम ने दो अलग-अलग मामलों में मुरादाबाद के दो तस्करों को गिरफ्तार कर कुल 22.030 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 5.50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। एक मामले में बाइक भी जब्त की गई है। दोनों आरोपी गांजा मुरादाबाद ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
