अल्मोड़ा जिले से जुडी अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है यहां अल्मोड़ा जिले के ग्राम गाजा बसकन्या के पास 24 अगस्त की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क पर पड़ा हुआ मिला। जिसकी शिनाख्त होने के बाद थाना चौखुटिया में मृतक के भाई द्वारा 25 अगस्त को एक अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध हत्या कर देने के संबंध में तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर तत्काल FIR NO 20/2024 धारा 103 BNS बनाम अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने और शीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष चौखुटिया नेतृत्व में अलग अलग 5 टीमों का गठन किया गया। जिसके चलते गठित टीमों द्वारा घटना की गहनता से जांच, ठोस सुरागरसी, लगभग 100 व्यक्तियो से पूछताछ, 50-60 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करने के बाद दिन-रात पुलिस टीमो के संयुक्त अथक प्रयासों और SOG टीम द्वारा दी गई लीड के आधार पर दि० 02 सितम्बर फरार चल रहे आज्ञात अभियुक्त खीम सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र स्व० प्रताप सिंह (निवासी ग्राम गाजा बसकन्या थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा) को पूछताछ हेतु थाने लाया गया। पूछताछ के बाद जुर्म इकबाल करने के उपरान्त हत्या में प्रयुक्त आलाकरल पत्थर, वारदात को अंजान देते वक्त पहनी खुन लगी कमीज, मृतक का मोबाईल बरामद करते हुए गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई। वहीं, हत्याकांड का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को डॉ० योगन्द्र सिंह रावत, डी०आई०जी० कुमाँऊ रेंज द्वारा 10,000 रुपये का व एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा 5,000 रुपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।