अल्मोड़ा। नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस ने आज तड़के बड़ी सफलता हासिल की। भतरौजखान थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से 32.910 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर दो तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार किया।
बरामद गांजे की कीमत लगभग 8 लाख 22 हजार रुपये आंकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में भिकियासैंण क्षेत्र में चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK-06-CB-7518 को रोका गया। तलाशी लेने पर पिकअप में तीन कट्टों में छुपाकर रखा गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान राजा (बाजपुर) और मलकीत सिंह (काशीपुर) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी सराईखेत इलाके से गांजा लेकर काशीपुर की ओर जा रहे थे। पूछताछ में मलकीत ने स्वीकार किया कि वह इससे पहले भी अपने साथी हरजीत के साथ तस्करी कर चुका है। हरजीत कुछ दिन पहले रामनगर में गांजा तस्करी में गिरफ्तार हुआ था।दोनों आरोपियों के खिलाफ भतरौजखान थाने में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया गया है। पुलिस अब इनकी सप्लाई चैन और खरीदारों की तलाश में जुट गई है।—पुलिस टीम में शामिल:उपनिरीक्षक संजय जोशी (चौकी प्रभारी भिकियासैंण),हेड कॉन्स्टेबल शमीम अहमद,हेड कॉन्स्टेबल अवधेश कुमार (एसओजी),कॉन्स्टेबल गणेश दत्त (एसओजी)।
