अल्मोड़ा। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अल्मोड़ा पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा नशा तस्करों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी/एएनटीएफ टीम को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में पुलिस ने 656 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत 1 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।दिनांक 07 नवंबर 2025 को पुलिस और एसओजी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने फलसीमा से टाटिक हैलपैड रोड पर मोटरसाइकिल UP21-AL-3762 को चेकिंग के दौरान रोका। चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार पंकज कुमार एवं मनोज कुमार के कब्जे से कुल 656 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को मौके पर ही गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में एफआईआर संख्या 95/2025, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। साथ ही बरामद मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया है।
