पूर्वी भारत में 24 और 25 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान दाना (Cyclone Dana) के पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. तूफान से पहले देश के इस हिस्से में रेल सेवाएं बाधित रहने वाली हैं. कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 15 घंटे के लिए (25 अक्टूबर की सुबह 9 बजे तक) सभी फ्लाइट्स के ऑपरेशन रद्द कर दिए गए हैं.हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 अक्टूबर की सुबह ओडिशा के भितरकनिका नेशनल पार्क और धामरा बंदरगाह के बीच Cyclone Dana के तट से टकराने की आशंका है. तूफान का असर पश्चिम बंगाल में भी पड़ने की आशंका है. मौसम विभाग (IMD) ने तटीय इलाकों, खासकर कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई है. चक्रवात के दौरान हवा की अधिकतम स्पीड करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
