उत्तराखंड के पौड़ी से बड़ी दुखद घटना सामने आ रही है आप को बता दे की बस अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया हैयह बस पौड़ी शहर से देहलचौरी की ओर जा रही थी. सत्याखाल के पास बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी. गिरते समय बस पेड़ से टकराई, जिससे वह और नीचे जाने से रुक गई. हालांकि, हादसे के कारण बस के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया.गंभीर रूप से घायलों को किया गया रेफरदुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं. स्थानीय ग्रामीणों ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की. घायलों को खाई से निकालने के लिए रस्सियों और अन्य उपकरणों का सहारा लिया गया. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है.अब तक की जानकारी के अनुसार, हादसे में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों की पहचान की जा रही है. वहीं, घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.