
अल्मोड़ा पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि दिनांक 24 फरवरी 2025 से दिनांक 06 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाली उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी (पुरुष) संवर्ग भर्ती 2024-25 के अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा रिजर्व पुलिस लाईन अल्मोड़ा में करवायी जायेगी, तदोपरान्त अपरान्ह में अभ्यार्थियों को सिमकनी मैदान अल्मोड़ा में लाया जायेगा, जहां जयश्री कॉलेज से डायट मैदान तक अभ्यार्थियों की 03 कि0मी0 की दौड़ आयोजित करायी जायेगी, इस दौरान लोअर मॉल रोड के दोनो तरफ कोई वाहन खड़ा नहीं होगा। अभ्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत दौड़ प्रारम्भ होने से समाप्ति तक जयश्री कॉलेज से डायट मैदान तक यातायात पूर्ण रुप से जीरो जोन रहेगा।
रुट डायवर्जन प्लान का विवरण –
1-बागेश्वर- पिथौरागढ़ और रानीखेत को जाने वाले वाहन वाया धारानौला होते हुए जायेंगे।
2-बागेश्वर- रानीखेत और ताकुला से आने वाले वाहन पाण्डेखोला तिराहे से शैल बैण्ड एनटीडी होते हुए धारानौला को जायेंगे।
नोट- यदि किसी कारणवश भर्ती प्रक्रिया बांधित होती हैं तो भर्ती समाप्त की तिथि बढ़ाई जा सकती हैं।