बागेश्वर जिले ने 15 सितंबर से नगरपालिका की तरफ से चलाए गए स्वच्छता सेवा पखवाड़े अभियान का समापन हो गया है। इस अभियान के समापन दिवस पर पखवाड़े के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में अच्छी तरह से काम करने वाले 38 लोगों को जिला नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने सम्मानित किया। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत वृहद स्वच्छता अभियान के अलावा स्वास्थ्य शिविर, चौराहे और नुक्कड़ों पर वीडियो जागरूकता और साइकिल रैली समेत कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समापन समारोह में गीले कूड़े से खाद बनाने वाले दिनेश जोशी, संजय वर्मा, मंजू देवी, चंद्र प्रकाश मिश्रा, चंपा जोशी, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने वाले गोविंद जगाती, केदारनाथ सोनी, विपिन लाल साह, शरीफ अहमद, तेजपाल, मदन लाल, कमला देवी, सतीश, घर-घर कूड़ा उठाने वाली गंगा देवी, सीता देवी, दुर्गा देवी, पालिका के सुपरवाइजर राकेश कुमार, रामगोपाल, लक्ष्मी देवी, स्वयं सहायता समूह की प्रेमा उपाध्याय, संगीता साह, सफाई निरीक्षक राजवीर, पर्यावरण मित्र विकास, रजत कुमार, स्वच्छता पखवाड़ा टीम के कप्तान आलोक पांडेय, सदस्य कैलाश प्रकाश चंदोला, कन्हैया वर्मा, संतोषी देवी, व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव हरीश सोनी, राइंका प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी, स्वच्छता जागरूकता स्वयंसेवी कुंदन लाल, फड़ कल्याण समिति के सचिव भीम कुमार, जन कल्याण समिति के किशन सिंह दानू और पालिका के ब्रांड एंबेसडर किशन सिंह मलड़ा, भूपेंद्र जोशी को शॉल ओढ़ाकर, संजय साह जगाती, किशन राम, प्रतीक चिह्न और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।