बागेश्वर जिले में आयोजित हुई राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में जिले के चार विद्यार्थियों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर राष्ट्रीय कला उत्सव में अपने लिए स्थान बनाया। इस राज्य स्तरीय कला उत्सव का आयोजन हरिद्वार के शांतिकुंज में पांच से सात दिसंबर तक हुआ।
इन प्रतिभागियों ने मारी बाज़ी-
स्थानीय खेल-खिलौने विधा में राइंका सलानी के राइंका सलानी के नितिन सिंह और नीता दोसाद ने बालक/बालिका वर्ग में पहले स्थान पर रहे। राबाइंका पुरड़ा की छात्रा वंदना कौशल ने शास्त्रीय नृत्य और राइंका कपकोट की छात्रा सीता पपोला ने एकल नाटक में शानदार अभिनय कर पहला स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम में टीम के साथ गए राइंका सलानी के कला शिक्षक डॉ. हरीश दफौटी, राइंका वज्यूला की कला शिक्षिका राजेश्वरी कार्की और राबाइंका पुरड़ा की शिक्षिका माधवी आर्य को भी सम्मानित किया गया। राइंका सलानी से इस बार दो विद्यार्थी राष्ट्रीय कला उत्सव में भाग लेंगे।
