13 अमेरिकी और एक भारतीय समेत 14 पर्यटकों का दल हिमस्खलन के कारण पिंडारी ग्लेशियर में फंस गया। लेकिन बाद में ये पर्यटक खुद ही सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए। सूचना प्राप्त होने पर तहसील प्रशासन अलर्ट हो गया राहत सामग्री लेकर टीम मौके की ओर रवाना कर दी गई है।
भारी बर्फबारी होने से एवलांच में दल फंस गया
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में विदेशी ट्रैकरों का 13 सदस्यीय दल एक भारतीय गाइड के साथ पिंडारी ग्लेशियर की ओर बढ़ा था। तीन अप्रैल को वन विभाग की अंतिम चेक पोस्ट जैंकुनी में पंजीकरण कराकर दल पिंडारी की ओर रवाना हुआ। रेंजर शंकर दत्त पांडेय ने फोन से बताया कि दल का पिंडारी ग्लेशियर के शीर्ष में ट्रेल पास दर्रे को पार करते हुए मुनस्यारी जाना था। बीते दिन ग्लेशियर में भारी बर्फबारी होने से एवलांच में दल फंस गया। बाद में सभी ख़ुद सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए। लेकिन राशन समेत अन्य जरूरी सामान एवलांच में दब गया। सूचना मिलने पर राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस वन विभाग की संयुक्त टीम राहत सामग्री लेकर ग्लेशियर की ओर रवाना कर दी गई है।