अल्मोड़ा नगर में आज दिनांक 23 अप्रैल मंगलवार को सुबह मौसम साफ रहा वहीं दोपहर होते ही आसमान में बादलों का जमावड़ा देखने को मिला। देखते ही देखते दोपहर बाद एकाएक मौसम का मिजाज बदल गया। जिला मुख्यालय सहित आस पास के इलाकों में हुई हल्की बूंदाबांदी ने लोगो ठंड का एहसास करवाया। वहीं अचानक हुई बारिश से घरों से बाजार की ओर निकले लोग वापस लौटने लगे। लोगों में उम्मीद जगी कि अच्छी बारिश होगी, जिससे दिक्कतों से कुछ हद तक राहत मिलेगी। लेकिन इस बार भी लोगों को मायूस होना पड़ा। कुछ ही देर में बादल छंटने लगे और शाम होते-होते एक बार फिर आसमान साफ हो गया।