अल्मोड़ा जिले के भैंसियाछाना विकासखंड के जमराड़ी, नौगांव और बूंगा में चार दिनों से जलापूर्ति ठप है। जलापूर्ति न होने से दो हजार से अधिक की आबादी परेशान है। वहीं पानी नहीं होने से सरकारी विद्यालयों में मिड डे मील बनाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीण एक किमी दूर प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढो रहे हैं। दोपहर की धूप में पानी ढोने में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों हुई बरसात में उक्त गांवों के लिए बनी तीन किमी लंबी नौगांव पेयजल योजना जगह-जगह पर क्षतिग्रस्त हो गई, जिस कारण पिछले चार दिनों से जलापूर्ति नहीं होने से पानी के लिए हाहाकार मचा है। ग्रामीणों को पेयजल के साथ ही मवेशियों के लिए पानी जुटाना भी मुश्किल हो रहा है। अटल आदर्श जीआईसी नौगांव में पानी नहीं आने से तीन दिनों से मिड डे मील बनाना मुश्किल हो गया है।