अल्मोड़ा पुलिस के थाना देघाट ने अवैध शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार , एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देश थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में देघाट पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के वल्मरा में एक रेस्टोरेंट से मनोज सिंह के कब्जे से 12 बोतल देसी मसालेदार शराब माल्टा मार्का व 03 बोतल मेकडवल अंग्रेजी अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और थाना देघाट में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। पूछताछ- में अभियुक्त ने बताया कि वह रेस्टोरेंट में लोगों को शराब बेचकर कुछ रुपये कमा लेता है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम- मनोज सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम तामाढौन, देघाट जिला अल्मोड़ा