अल्मोड़ा नगर में स्थित गांधी पार्क में राष्ट्रीय नीति संगठन के बैनर तले ग्रामीणों का तीन सूत्री मांगों को लेकर धरना 42वें दिन भी जारी रहा। वक्ताओं ने कहा कि खूंट-धामस-रौनडाल, धारी, आदि गांवों को जोड़ने वाली सड़क बड़ी आबादी को जोड़ती है। सालों से इस मार्ग पर सोलिंग और डामर नहीं हुआ है। उन्होंने कोसी नदी पर पुल निर्माण और जीआईसी खूंट में पेयजल व्यवस्था की भी मांग की। वहां पर संगठन के अध्यक्ष अधिवक्ता विनोद चंद्र तिवारी, सुरेश तिवारी, जगदीश प्रसाद, गोविंद प्रसाद, हर्ष कनवाल, पूरन बोरा, पूरन सिंह आदि मौजूद रहे।
