अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाटक्षेत्र में बसेरा बैंड से कूना धन्यारी तक सड़क निर्माण की मांग के लिए छठे दिन ग्रामीणों ने आमरण अनशन करना भी शुरू कर दिया है। इस दौरान जनप्रतिनिधि, महिलाओं ने धन्यारी पहुंचकर शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आमरण अनशन में बैठे धन्यारी के ग्राम प्रधान प्रकाश अधिकारी ने कहा कि असगोली, बसेरा, छतगुल्ला, कूना, कुंस्यारी, धन्यारी, बड़ेत, द्यौलाड़गूंठ आदि गांवों में सड़क निर्माण नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे गर्भवतियों और मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।