अल्मोड़ा जिले के सिरमौली क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। लोग अकेले घर से बाहर निकलने में घबरा रहे है। वहीं, ग्रामीणों ने भी वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी वन प्रभाग रानीखेत तापस मिश्रा ने टीम के साथ क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों को गुलदार से सतर्कता बारतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहां कि ग्रामीण अकेले खेतों व जंगल में ना जाएं। रात के अंधेरे में घर से बाहर अकेले नहीं जाने, बच्चों को अकेले इधर उधर नहीं भेजने आदि के निर्देश दिए। मौके पर वन सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पिंजरा लगाकर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।