अल्मोड़ा के सिमकनी मैदान में शनिवार को सहकारिता मेले का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने विधायक मनोज तिवारी, मेयर अजय वर्मा, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय और अन्य गणमान्यों की मौजूदगी में किया। मेला 3 से 9 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान सहकारिता क्षेत्र से जुड़े संगठन, समूह और उद्यमी अपने उत्पाद प्रदर्शित व विक्रय कर सकेंगे। केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से “वोकल फॉर लोकल” अभियान को मजबूती मिलती है और स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत अभियान को समर्थन दें। कार्यक्रम के दौरान सहकारिता विभाग की ओर से 10 लाभार्थियों को स्वरोजगार हेतु 12.8 लाख रुपये की ऋण राशि के चेक वितरित किए गए। मंत्री ने कहा कि इस धनराशि से लाभार्थी विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम कर सकेंगे। सहकारिता विभाग उत्तराखंड द्वारा प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे इस प्रकार के मेले “अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष” और राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर सहकारिता आंदोलन को नई दिशा देने का प्रयास हैं। इस दौरान अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, दर्जा राज्य मंत्री गंगा बिष्ट, मेयर अल्मोड़ा अजय वर्मा पूर्व चेयरमैन डीसीबी ललित लटवाल, मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, संयुक्त निबंधक सहकारी समितियों नीरज बेलवाल,महाप्रबंधक मनोहर भंडारी, सहायक निबंधक रोहित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं गणमान्य सहित बड़ी संख्या में जनता उपस्थित थी।
