अल्मोड़ा : जनपद में प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” के संकल्प के साथ न्याय पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों का क्रमवार आयोजन प्रारंभ हो गया है। इसी क्रम में आज जनपद के 11 विकासखंडों की 13 न्याय पंचायतों में प्रशासनिक शिविर आयोजित किए गए, जिनमें आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी राम जी शरण शर्मा ने न्याय पंचायत सल्ला भाटकोट में राजकीय इंटर कॉलेज भल्यूटा में आयोजित शिविर में प्रतिभाग किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक प्रभावी रूप से पहुँचाने के निर्देश दिए।शिविरों के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई तथा कुल 6 प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
समाज कल्याण विभाग द्वारा पात्र लाभार्थियों को एक व्हीलचेयर व दो छड़ियाँ वितरित की गईं, साथ ही दो वृद्धावस्था पेंशन एवं एक दिव्यांग पेंशन के नए आवेदन प्राप्त किए गए।स्वास्थ्य विभाग द्वारा 33 लोगों को चिकित्सीय परामर्श व आवश्यक दवाइयाँ प्रदान की गईं, जबकि आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा 44 लोगों को उपचार एवं परामर्श दिया गया। डेरी विकास विभाग ने 56 लोगों को पशुपालन संबंधी परामर्श एवं दवाइयाँ वितरित कीं।
खाद्य विभाग द्वारा एक यूनिट का निरस्तीकरण एवं तीन नए यूनिट जोड़ने की कार्रवाई की गई। वहीं राजस्व विभाग द्वारा 15 भूमि प्रमाणपत्र जारी किए गए तथा एक नाम संशोधन का कार्य संपादित किया गया।कार्यक्रम में डीएफओ प्रदीप कुमार धौलाखंडी, पुलिस उपाधीक्षक जीडी जोशी, खंड विकास अधिकारी ललित कुमार महावर, मंगल सिंह रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे और शिविर का लाभ उठाया।
