अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में जनपद में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को सघन चेकिंग और तस्करों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द्र उपाध्याय एवं एसओजी प्रभारी निरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी के नेतृत्व में दिनांक 18 जनवरी 2026 की रात्रि को लोधिया के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
👉 चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने दीपक मेहता उर्फ झनका (27 वर्ष) एवं हर्षित भण्डारी उर्फ हन्नी (28 वर्ष), दोनों निवासी अल्मोड़ा, को संदिग्ध अवस्था में रोका। तलाशी लेने पर दोनों अभियुक्तों के कब्जे से कुल 21.49 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ₹6,44,700 आंकी गई है।
दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा अपराध संख्या 06/26, धारा 8/21 NDPS एक्ट के अंतर्गत एफआईआर पंजीकृत की गई है तथा आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दीपक मेहता उर्फ झनका के विरुद्ध पूर्व में भी NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है, जिससे उसके नशा तस्करी में संलिप्त होने की पुष्टि होती है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेंगे और नशा तस्करों के खिलाफ किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
