अल्मोड़ा में स्थित बेस अस्पताल पहले से ही डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है, लेकिन अब दो डॉक्टरों सहित दो पैथोलॉजिस्ट का भी जिले से बाहर तबादला कर दिया गया है। जिसके चलते यहां पहुंचने वाले मरीजों को कई दिक्कतों का सामना करने को मिलेगा। सचिव चिकित्सा डॉ. आर राजेश कुमार की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक अल्मोड़ा बेस चिकित्सालय में तैनात आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार मेहता को उप चिकित्सालय रामनगर, जिला चिकित्सालय के नेत्र सर्जन डॉ. अरविन्द सिंह पांगती को उप चिकित्सालय रामनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। वहीं बेस चिकित्सालय में तैनात पैथोलॉजिस्ट डॉ. दीपा आर्य को उप चिकित्सालय रामनगर, बेस चिकित्सालय के पैथोलॉजिस्ट डॉ. पंकज पांडे को उप चिकित्सालय रामनगर स्थानांतरित किया गया है। बेस चिकित्सालय में तैनात नेत्र सर्जन डॉ. जीवन मपवाल को जिला अस्पताल अल्मोड़ा भेजा गया।
