
उत्तराखंड एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देश में निरीक्षक यातायात राजेंद्र सिंह रावत द्वारा बेस तिराहा में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इस दौरान एक बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल जिसमें रेट्रो साइलेंसर लगा हुआ था और खतरनाक तरीके से बिना कागजात वाहन चला रहा था, जिससे काफी शोर/ध्वनि प्रदूषण भी हो रहा था। चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क करने पर कुल 09 लोगो के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 4500/- रुपये नगद जुर्माना वसूला गया।