एसएसजे विश्वविद्यालय में एलएलबी और एलएलएम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 12 अक्तूबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि आज (1 अक्तूबर) है। अभ्यर्थी तीन अक्तूबर तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे, जबकि पांच अक्तूबर तक आवेदन पत्र में सुधार की सुविधा उपलब्ध रहेगी। हालांकि, पंजीकरण की अंतिम तिथि होने के बावजूद अब तक अभ्यर्थियों की संख्या उम्मीद से काफी कम है। विश्वविद्यालय में एलएलबी की 150 सीटों के सापेक्ष केवल 76 विद्यार्थियों ने ही आवेदन किया है। इसी तरह, एलएलएम की 40 सीटों के लिए अब तक मात्र 19 पंजीकरण हुए हैं। सीटों की तुलना में पंजीकरण का यह कम आंकड़ा विवि प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है।
