अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने आज दिनांक 29 मई बुधवार को महामहिम राज्यपाल व कुलाधिपति लै. जनरल गुरमीत सिंह (से0नि0) के समक्ष सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की अद्यतन स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। महामहिम राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 बिष्ट को निर्देशित करते हुए कहा कि वे सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट बनाने, भ्रष्टाचार मुक्त रखने, लापरवाही बरतने वाले शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मी, छात्रों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
महामहिम राज्यपाल ने कहां –
विश्वविद्यालय के उन्नयन के लिए जो भी समस्याएं एवं चुनौती आ रही हैं, उनको दूर किया जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। और कहा कि देश के अग्रणीय विश्वविद्यालय के समकक्ष लाने के लिए जो भी सख्त निर्णय लेने पड़ें वो लिए जाएं। साथ ही विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं संरचनात्मक कार्यों के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने कुलपति प्रो. बिष्ट को विश्वविद्यालय के उन्नयन, संरचनात्मक एवं शैक्षणिक विकास के लिए सख्त निर्णय लेने में संकोच न करने के लिए कहां। कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि महामहिम के समक्ष विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, संरचनात्मक विकास को लेकर भी चर्चा हुई। महामहिम ने वार्ता के दौरान सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के हित में कुलपति प्रो. बिष्ट द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।