अल्मोड़ा नगर में लावारिस पशु छोड़ने वालों के खिलाफ नगरपालिका ने कार्यवाही शुरू कर दी है। पालिका ने पशु को लावारिस छोड़ने वाले एक पशुपालक का पता लगाकर उसका पांच हजार रुपये का चालान काटा है।ईओ भरत त्रिपाठी ने कहा कि कई लोग अपने पशुओं को लावारिस छोड़ रहे हैं। सड़कों और रास्तों पर लावारिस जानवर दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। नगर में घूम रहे तीन लावारिस जानवरों को ज्योली गोसदन भेजा गया।