अल्मोड़ा: आज दिनाँक 14 अप्रैल 2023 को भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलब्ध में टाइगर ग्रुप द्वारा चौघानपाटा स्थित पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहाँ पर टाइगर ग्रुप के संगठन अध्यक्ष राहुल धामी के नेतृत्व में संगठन के समस्त पदाधिकारियों और दर्जनों कार्यकताओं के द्वारा बाबासाहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये और बाबासाहब के संविधान निर्माण एवं पिछडे समाज के हित में किये गये उनके अतुलनीय कार्यों को याद किया गया एवं उनके जो विचार सामाजिक समरसता एवं सामाजिक एकता के परिप्रेक्ष्य में सदैव एक महान भारत के, आधारभूत निर्माण हेतु, जो उनके द्वारा सृजित किये गये उन्हें केन्द्र में रखकर वर्तमान समाज को दिशा देने का संकल्प समस्त आयोजकों द्वारा किया गया।
बाबासाहब के आदर्शों को समाज में साक्षात करने का संकल्प दोहराया
इस अवसर पर आशीष जोशी ने कहा कि, बाबासाहब के आदर्शों का पालन कर भारत फिर से विश्व की एक महान शक्ति के रूप में खुद को प्रतिस्थापित कर सकता है और उन्होंने बाबासाहब के आदर्शों को समाज में साक्षात करने का संकल्प दोहराया। इस कार्यक्रम में संगठन के उपाध्यक्ष श्वेता शर्मा, राजकमल जोशी, सोनी जोशी, महासचिव वैशाली बिष्ट, कोषाध्यक्ष विवेक तिवारी, शिवानी बिष्ट, उपसचिव पंकज जोशी, बसन्त बिनवाल, बैठक प्रमुख आँचल, गरिमा जोशी, उपसचिव हिमांशी बिष्ट, वंशिका नेगी, नेहा बिष्ट, विज्ञान संकाय अध्यक्ष विशाल उप्रेती, दृश्यकला संकाय अध्यक्ष विरेन्द्र जोशी, नगर सह मंत्री भूप्पी कोरंगा, नीरज सिंह, मीडिया प्रभारी सचिन सिंह, अभय राणा आदि समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।