आज मौसम फिर करवट लेगा। उत्तर-पश्चिम के कुछ भागों में बारिश की आशंका है।
उत्तराखंड का मौसम –
उत्तराखंड में आज मौसम बिगड़ने का पूर्वानुमान है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। कहीं कहीं बारिश की आशंका है। तापमान 22°C से 23°C तक रहेगा।
अल्मोड़ा का मौसम –
मौसम विभाग के अनुसार आज अल्मोड़ा में बादल छाए रहेंगे। बादलों के बीच हल्की-हल्की धूप देखने को मिलेगी। तापमान 28°C से 29°C तक रहेगा।