बागेश्वर में अब लोगों को सीटी स्कैन के लिए शहरों का रूख नहीं करना होगा। अब उन्हें यह सुविधा अपने शहर में मिल सकेगी। सीटी स्कैन सेंटर स्थापित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया संपन्न हो गई है।
अस्पताल में जल्द स्थापित होगी सीटी स्कैन मशीन
वर्ष 2021 में स्वास्थ्य महानिदेशालय के प्रस्ताव पर विश्व बैंक ने बागेश्वर जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने के लिए पांच करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की थी। दो साल की अवधि में कई बार विश्व बैंक की टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। जिला प्रशासन से बैठकों का दौर चला। जल्द सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने की बात कही गईं। लेकिन मशीन स्थापित नहीं हो पाई। जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को देहरादून में टेंडर संपन्न हो गया है। जल्द ही सीटी स्कैन मशीन भी अस्पताल में स्थापित हो जाएगी।