टाइगर ग्रुप संगठन के साथियों एवं नए विद्यार्थियों ने आज मंगलवार को सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा के कुलसचिव से मुलाकात कर उन्हें समस्त छात्रावासों को सीसीटीवी कैमरा से सुरक्षित करने और समस्त छात्रावास में वाईफाई कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया। साथ ही जल्द से जल्द इस विषय में कदम उठाने की बात कही। भूपेंद्र सिंह कोरंगा ने कहां कि यह कितने दुर्भाग्य की बात है, जहां एक और समाज आधुनिकीकरण की ओर बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर हमारे छात्रावास में वाईफाई और सीसीटीवी जैसी मूलभूत सुविधाएं तक हमारे पास उपलब्ध नहीं हैं। समस्त बातों को कुल सचिव महोदय के सम्मुख रखा और तत्काल कार्रवाई की बात कही। ज्ञापन प्रेषित करने वाले सदस्यों में, नेतृत्वकर्ता भूपेंद्र सिंह कोरंगा के साथ राजकमल जोशी वीरेंद्र, जोशी अभय सिंह अधिकारी, गोपाल बिष्ट, नीरज सिंह, हर्षिता राणा, पायल अधिकारी, आरती तिवारी, ज्योती जोशी, योगेश असवाल, हर्षित खनोलिया आदि साथी मौजूद रहे।