हरिद्वार जिले के जीआईसी रुड़की में आयोजित किए गए तीन दिवसीय विज्ञान महोत्सव में अल्मोड़ा जिले के विद्यार्थियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए बाज़ी मारी। इस तीनो विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए हुआ है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला विज्ञान समन्वयक विनोद कुमार राठौर ने बताया कि परिवहन एवं नवाचार विषय पर हुई सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में शुभम ठाकुर, जूनियर वर्ग में पर्यावरण के लिए जीवनशैली विषय में देवरक्षिता नेगी ने पहला , संचार एवं परिवहन विषय में हर्षित बिष्ट ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीनों विद्यार्थी राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित हुए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबा दत्त बलोदी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) अत्रेश सयाना, खंड शिक्षाधिकारी चौखुटिया चंदन बिष्ट, रवि मेहता, प्रेमा बिष्ट, हरीश रौतेला, वंदना रौतेला आदि ने खुशी जताई है।