पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि सरकार के द्वारा अल्मोड़ा नगर पालिका को नगर निगम बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों को नगर निगम में शामिल करने की जो साजिश की जा रही है उस साजिश का वे कड़ा विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण क्षेत्रों को नगर निगम में शामिल कर भारी भरकम टैक्स वसूलने की जो राज्य सरकार साजिश कर रही है उसे किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी मुश्किल से पंचायतें कार्य कर रही हैं, गांव के विकास और सृढृढीकरण के लिए पंचायतों को मजबूत कर कार्य किये जा रहे हैं। ऐसे में नगर निगम में ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल कर टैक्स के नाम पर भारी भरकम शुल्क ठोकने की सरकार की कवादत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ग्रामीण क्षेत्र की जनता को कागजों में नगर निगम में शामिल कर लेने से जनता को कोई लाभ नहीं मिलने वाला।यदि सरकार जनता की भलाई चाहती है तो पहले धरातल पर ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को रास्तों,सड़कों, रात्रि में पथ प्रकाश व्यवस्था, सीवर लाईन, खेल मैदान, समुचित पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराए। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र की भोली भाली जनता से नगर निगम के नाम पर कर वसूलने की सोचें। पहले सरकार को नगर पालिका क्षेत्र अल्मोड़ा की दशा सुधारना चाहिए और जब ऐसा लगे कि अल्मोड़ा नगर पालिका क्षेत्र की सड़क, पैदल मार्ग, नाले, नालियां, मार्ग किनारे की रेलिंग, सीढ़ियां आदि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो गई हैं। साथ ही नगर पालिका क्षेत्र अल्मोड़ा के प्रत्येक कोने में लोगों को प्रकाश की पूरी व्यवस्था मिल रही है उसके बाद सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की जनता का विश्वास प्राप्त कर उनकी सहमति के बाद ही नगर पालिका में शामिल करने की सोचे। बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि किसी भी सूरत में ग्राम सभाओं को नगर पालिका में सम्मिलित करने की जो मनसा सरकार के मन में चल रही है उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा और इसका व्यापक विरोध किया जाएगा।।